बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो
बड़वानी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 8, मार्च 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत की पूर्व तैयारी हेतु जिला बडवानी में महेन्द्र कुमार जैन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बडवानी के मार्गदर्शन में रईश खॉन विशेष न्यायाधीश/नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत, की अध्यक्षता में बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ हुई बैठक।
बैठक में बैंक शाखा प्रबंधकों एल.डी.एम श्री संदीप अग्रवाल, रविन्द्र कुमार कुशवाह यूको बैंक, मनीष पोरवाल सेंन्द्रल बैंक, आशीष गुप्ता बैंक ऑफ बडोदा, हरकचंद बिरला यूनियन बैंक, संजय कुमार बैंक ऑफ इण्डिया, अर्पिता शाह म.प्र ग्रामीण बैंक, विवेक दिक्षित बैंक ऑफ इण्डिया, भूपेन्द्र वल्लभ पंजाब नेशनल बैंक, अनिल सवेर केनरा बैंक, आदि शाखा प्रबंधक उपस्थित रहें।
रईस खॉन द्वारा बैंक शाखा प्रबंधकों को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रिलिटिगेशन प्रकरण रैफर करने वालें प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, में प्रस्तुत कर अंविलंब नोटिस हस्ताक्षर कराकर संबधित पक्षकार को सर्व करने हेतु कहा गया। साथ ही अधिक से अधिक राजीनामा वाले प्रकरणो का निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर उपस्थित बैंक शाखा प्रबंधकों ने सहमति जताई। प्रिसिटिंग में खान नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि लोक अदालत के माध्यम से बैंक के प्रिलिटिगेशन प्रकरण में निराकरण कर दी जाने वाली छुट त्वरित लाभ उठावे।