निजी क्षेत्र में हैं अनगिनत अवसर, रिज्युमे बनाएं, मॉक इंटरव्यू से करें तैयारी

Jansampark Khabar
0




बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो

        बड़वानी  निजी क्षेत्र अपरिमित सम्भावनाओं से भरपूर है। यहाँ जॉब के लिये अवसरों की कोई कमी नहीं है। अभ्यर्थी को उसकी योग्यता के अनुसार हजारों और लाखों रुपयों के पैकेज मिल सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया भी अपेक्षाकृत सरल है और थोड़ा प्रयास करके निजी क्षेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपना प्रभावी रिज्युमे बना लेना चाहिए। रिज्युमे में आप अपने अनुभव, शैक्षणिक और तकनीकी योग्यताओं का उल्लेख करें। जिस कम्पनी में और जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके अनुसार रिज्युमे को अपडेट करें। हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संचार कौशल को बढायें। वास्तविक इंटरव्यू में जाने से पहले मॉक इंटरव्यू सेशन अटेंड करके इंटरव्यू के लिए अपने आपको बेहतर ढंग से तैयार करें।


        ये बातें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित ‘निजी क्षेत्र में करियर के अवसर’ विषय पर संवाद में वोकेशनल कोर्स व्यक्तित्व विकास का तीन वर्षीय प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी कार्यकर्ता वर्षा मुजाल्दे ने कहीं. यह आयोजन प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। करियर सेल इस समय विद्यार्थियों की निजी क्षेत्र में रोजगारपरकता बढ़ाने की दिशा में विशेष प्रयास कर रहा है। 

प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लें

    ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. मधुसूदन चौबे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जहाँ भी प्लेसमेंट ड्राइव या रोजगार मेले या युवा संगम आदि का आयोजन हो, उसमें अनिवार्य रूप में सहभागिता करें। इंटरव्यू देते समय वेशभूषा, हेयर स्टाइल आदि पर भी ध्यान दें. अवसर के अनुकूल तैयारी करें. स्पष्टता से और आत्मविश्वासपूर्वक उत्तर दें संचालन पन्नालाल बर्डे, रीना चौहान और संजू डूडवे ने सहयोग ने दिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)