अवैध फायर आर्म्स की तस्करी के विरुद्ध खरगोन पुलिस का कडा प्रहार

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री 


        भीकनगाँव थाने द्वारा की गई अवैध हथियार की खरीद फरोक्त के विरुद्ध कार्यवाही, 01 आरोपी को फायर आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार,

    पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 05 नग देशी पिस्टल की जप्त।

    जप्तशुदा अवैध फायर आर्म्स की कुल कीमत लगभग 1,25,000/- रुपये


    गिरफ्तारशुदा आरोपी पर पूर्व से 03 आर्म्स एक्ट के प्रकरण है पंजीबद्ध


     न्यायालय ने किए थे आरोपी के 02 स्थाई वारंट जारी, आरोपी की गिरफ़्तारी पर था 2000/- रुपये का इनाम।


    खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे थाना भीकनगाँव की पुलिस टीम के द्वारा अवैध हथियार परिवहन करते 01 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।

        दिनांक 12.02.2025 को थाना भीकनगाँव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक सिकलीगर अवैध पिस्टल लेकर ग्राम सिगनुर तरफ से लेकर बेचने के लिए लेकर सेल्दा फाटे की तरफ से पैदल निकलने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना भीकनगाँव से पुलिस टीम का गठन किया गया। एवं मुखबिर की सूचना से पुलिस टीम को अवगत करवाकर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया ।

    पुलिस द्वारा ग्राम सेल्दा शकरखेडी रोड के पास छुपकर निगरानी टीम लगाई व मुखबिर के बताए हुलिये के व्यक्ति की तलाश की गई, थोड़ी देर इंतज़ार करने के बाद जायसवाल ढाबे के आगे मुखबिर के बताए हुलिये के संदेही की सर्चिंग के दौरान एक व्यक्ति आते दिखा जो पुलिस को देख खेतो की ओर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ा । 


पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बादलसिंह पिता चंदासिंह सिकलीकर निवासी ग्राम सिग्नुर थाना गोगांवा का होना बताया । पुलिस द्वारा  जामा तलाशी ली गई जिसमे उसके पास से 05 देशी पिस्टल मिली, पुलिस द्वारा  पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज का पूछने पर उन्होंने कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया । 

पुलिस ने आरोपी बादलसिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 नग देशी पिस्टल कीमत लगभग 1,25,000/- रुपये को नियमअनुसार विधिवत जप्त कर उसके विरुद्ध थाना भीकनगाँव अपराध क्रमांक 70/25 धारा 25 (1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । पुलिस रिकार्ड मे चेक करने पर आरोपी बादलसिंह पूर्व से थाना भीकनगांव के अपराध क्रमांक 407/2023 धारा 25(1) आर्म्स एक्ट मे घटना दिनांक 05.07.2023 से फरार था । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु खरगोन पुलिस अधीक्षक के द्वारा 2000/- रू. की उद्घोषणा की गई है । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय भीकनगांव के द्वारा 02 स्थायी वारंट भी जारी किये गये है । 

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड

क्रमांक थाना/जिला अपराध क्रमांक धारा

1 भीकनगांव 347/2020 25 (1) आर्म्स एक्ट


2 चैनपुर 276/2022 25 (1) आर्म्स एक्ट


3 भीकनगांव 407/2023 25 (1) आर्म्स एक्ट


उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भीकनगाँव निरीक्षक गुलाबसिंह रावत, उनि अमित पवांर, सउनि नंदकिशोर राय, आर. राजु कन्नोजे, आर. हरिचन्द्र, आर. राहुल दंडोतिया, आर.विशाल सोलंकी, चालक आर.अनिल, आर.अनिल, आर. कमलेश का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)