पीएम श्री शासकीय एकीकृत हाई स्कूल, बड़वानी में रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण

Jansampark Khabar
0

 



बिलाल खत्री सभाग ब्यरो

        बड़वानी, रोटरी क्लब बड़वानी एवं सुफलाम सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आज पीएम  शासकीय एकीकृत हाई स्कूल, बड़वानी के माध्यमिक विभाग के प्रतिभाशाली एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब बड़वानी के अध्यक्ष  अशोक दोशी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक  सियाराम मोरे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करना एवं उन्हें सुविधा प्रदान करना था, जिससे वे अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय, माता-पिता एवं देश का नाम रोशन कर सकें। स्वेटर प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी।

            इस अवसर पर  अशोक दोशी जी ने घोषणा की कि कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिससे अन्य छात्र भी प्रोत्साहित हो सकें। विद्यालय परिवार की ओर से रोटरी क्लब एवं सुफलाम सेवा न्यास का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ ने सहभागिता की।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)